बिहार के इन 11 जिलों में होगी अग्नि वीरों की बहाली, इंडियन आर्मी ने नोटिफिकेशन किया जारी

11 जिलों के युवाओं से मांगे गए आवेदन : अगर आप बिहार के अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा रहने वाले हैं तो आपके पास अग्निवीर में बाली होने का सुनहरा मौका है. जानकारी के अनुसार इंडियन आर्मी ने युवाओं से अग्निवीर बनने के लिए आवेदन मांगे हैं. हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार इस बहाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 16 फरवरी से 15 मार्च तक लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है. आपको www. joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार इस बहाली में 17 साल से लेकर 21 साल की दुआ इसमें शामिल हो सकते हैं. युवाओं को ऑनलाइन CEE देनी होगी. फॉर्म भरने के बाद युवाओं को पाठ परीक्षा सेंटर का चयन करना होगा. कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सीईई 17 से 30 अप्रैल के बीच देश में 175 से 180 केंद्रों पर आयोजित करने की योजना है। इसमें सफल होने वालों को आगे रैली के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी तिथि बाद में तय की जाएगी।

आइए अब आपको बताते हैं कि फॉर्म भरने का तरीका क्या है

joinndianarmy.nic.in पर उम्मीदवार पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा

3. कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है

4. आवेदन शुल्क 250 रुपये प्रति उम्मीदवार होगा

5. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर होगा

6. अब एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे

7. एनसीसी सी सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, कागजात और मेडिकल होगा

9. मेडिकल होने के बाद ही अंतिम चयन होगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *