अग्निवीर बनने वाले युवकों को रेलवे में नौकरी, स्टेशनों पर मिल सकता है काम, मोदी सरकार का मास्टर प्लान

अग्निवीरों को 4 साल के बाद रेलवे स्टेशनों पर मिल सकता है काम, रेल मंत्री से हरी झंडी मिलना बाकी : अग्निपथ योजना को लेकर देश भर मचे बवाल के बीच अग्निवीरों के लिए रेल मंत्रालय बड़ा ऐलान कर सकता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत कई तरह की सुविधाएं जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी के बाद रेलवे स्टेशन पर काम मिल सकती है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी कर ली है। हालांकि अभी इस योजना में रेल मंत्री की मुहर लगना बाकी है।

रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अग्निवीरों को एक स्टेशन, एक उत्पाद के तहत स्टॉल मुहैया कराया जाएगा। दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने एक स्टेशन, एक उत्पाद संबंधी नीति लागू की थी। इसके तहत हर शहर के स्थानीय लोकप्रिय उत्पाद को बेचने के लिए हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे। रेलवे ने इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया है।

रेलवे का मानना है कि इससे हर क्षेत्र के लोकल प्रोडक्ट की ब्रांडिंग होगी। जिससे लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके तहत हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हैंडलूम ट्रेडिशनल गारमेंट स्थानीय कृषि उत्पाद, प्रोसैस्ड और सेमी प्रोसैस्ड फूड प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं।

रेलवे का मानना है कि इससे हर क्षेत्र के लोकल प्रोडक्ट की ब्रांडिंग होगी। जिससे लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके तहत हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हैंडलूम ट्रेडिशनल गारमेंट स्थानीय कृषि उत्पाद, प्रोसैस्ड और सेमी प्रोसैस्ड फूड प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *