फेल हुआ योगी-मोदी का आगरा मॉडल, यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव अब आगरा से

भारत समेत पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। भारत की सभी राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से कोरोना को रोकने के लिए सर्वोत्तम प्रबंध करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कभी केरल से वायनाड मिशाल पेश करता है तो कभी राजस्थान का भीलवाड़ा जिला।

प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में आगरा मॉडल की तारीफ कर योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई थी। लेकिन वो दाव अब उल्टा पड़ गया। आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है।

जब से मोदी जी ने आगरा मॉडल का जिक्र किया इसकी चर्चा जोर शोर से शुरू होने लगी। सीएम योगी को उनके बेहतर कामों के लिए बधाईयां मिलने लगी। अब वहॉं केस लगातार बढ़ने लगे हैं. पिछले 5 दिनों में 92 से बढ़ कर 167 मरीज़ सामने आ चुके हैं. कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में आगरा टॉप पर आ गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *