आज निपटा लें बैंक का काम, 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

पटना | सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गुरुवार 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंकिंग सेक्टर के यूनिटों के शामिल होने से बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ेगा। हड़ताल में एसबीआई को छोड़ सभी व्यावसायिक और ग्रामीण बैंक शामिल हाेंगे। हालांकि, एसबीआई की यूनियन एआईबीओसी और एनसीबीई तथा मजदूर संघ के बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है।

इसे ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए आज ही आवश्यक बैंकिंग कार्य का निपटारा कर लेना बेहतर होगा। हड़ताल का नोटिस ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने बैंक प्रबंधन को दे दिया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि नोटिस में सेंट्रल ट्रेड यूनियन की सामान्य मांगों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, बैंकों में जमा राशि पर ब्याज बढ़ाने, काॅरपोरेट घरानों से एनपीए ऋण की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करना, अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध सहित कई अन्य मांग भी शामिल है।

डीएलएड की 4 दिसंबर की परीक्षा 9 को होगी
पटना| बिहार बोर्ड ने डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और सत्र 2018-20 के दूसरे वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। 4 दिसंबर को सत्र 2019-21 के पहले वर्ष की दोनों पाली में आयोजित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, अब यह परीक्षा 9 दिसंबर को होगी। सिर्फ परीक्षा की तिथि में ही परिवर्तन किया गया है, विषय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 9 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एफ-5 अंडरस्टैंडिंग लैंग्वेज एंड अर्ली लैंग्वेज डेवलपमेंट विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एफ-6 जेंडर एंड इंक्लूसिव पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी बिहार बोर्ड ने डीएलएड कॉलेजों को दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *