डॉ एम श्रीनिवास बने दिल्ली एम्स के नए निदेशक, आवेदन नहीं करने के बाद भी हुआ सेलेक्शन

ESI Hospital Hyderabad के डीन डॉ. एम श्रीनिवास AIIMS, दिल्ली के नए निदेशक बने। वह कोविड-19 काल में हर न्यूज़ चैनल पर नज़र आने वाले डॉ रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे। श्रीनिवास 2016 मे ESI हैदराबाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे। दिलचस्प बात ये है कि डॉ श्रीनिवास ने एम्स दिल्ली के निदेशक पद के लिए आवेदन भी नहीं किया था। डॉ श्रीनिवास को ESIC में बड़े बदलाव के लिए जाना जाता है।

डॉ. श्रीनिवास, रणदीप गुलेरिया का स्थान लेंगे जो मार्च 2017 से इस पद पर हैं। श्रीनिवास 2016 में हैदराबाद में ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में शामिल होने से पहले दिल्ली एम्स में बाल पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे।

आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के निदेशक के पद पर डॉ. श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *