अभी—अभी : पटना AIIMS में 2 और PMCH में 1 और मरीज की मौत, IAS अधिकारी चैतन्य प्रसाद की हालत नाजुक

अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटना एम्स में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार पटना एम्स में अब एक भी बेड खाली नहीं हैं उधर बिहार प्रशा​सनिक सेवा के अधिकारी चैतन्य प्रसाद की हालत नाजुक बतया जा रहा है। उन्हें कुछ देर पहले उनको AIIMS में भर्ती कराया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैले संक्रमण ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. हालात ऐसे बन रहे हैं कि अस्पतालों में बेड तक खाली नहीं हैं. पटना में फुलवारीशरीफ स्थित एम्स (Patna AIIMS) के 150 बेड कोरोना संक्रमण के मरीजों से भर गए हैं. 40 आईसीयू (ICU) के बेड भी भर चुके हैं. अब अस्पताल में जगह नहीं है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना एम्‍स में 30 बेड बढ़ाए गए थे जो बढ़ने के साथ ही भर गए हैं.

पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह ने बताया कि पटना एम्स के सारे बेड फुल हो चुके हैं और मरीजों की संख्या बढ़ गई है. यह बताना मुश्किल है कि कोरोना के मरीजों की संख्या कब तक बढ़ती रहेगी, इसलिए लोगों से आग्रह है कि जितना हो सके मास्क लागाकर रहें और अपने आप को बचाकर रखें. पटना एम्स में आने वाले मरीजों को हिदायत होगी कि वो आईजीएमएस और पीएमसीएच जा कर एडमिट हो सकतें है.

पीके सिंह ने बताया कि पीएमसीएच और आईजीएमएस में अभी बेड खाली हैं और वहां भी एम्स जैसा ही इलाज मिलेगा. लोग एम्स में आना चाहतें है और यहां बेड फुल है. पटना एम्स में पहुंचने वाले कोविड मरीजों का हाल बेहाल है, क्‍योंकि यहां बेड ही उपलब्‍ध नहीं हैं. एम्स के अंदर जिस तरह से मरीज पहुंच रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि ओपीडी में भी जाना खतरनाक हो गया है. लोग मरीज को लेकर ओपीडी में पहुंच रहे हैं और गार्ड उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं, इसकी वजह से साधारण मरीज को भी संक्रमण फैलने का खतरा होने लगा है. बहरहाल एम्स प्रसाशन ने हाथ खड़े कर दिए है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *