हाेली पर विमान कंपनियों की मनमानी, एयर इंडिया ले रहा दिल्ली से पटना का किराया 15 हजार

हाेली काे लेकर दिल्ली, मुंबई, काेलकाता से आने वाली फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर है। 9 मार्च को दिल्ली से पटना का एयर इंडिया का किराया 14727 रुपए है, जो आमदिनों के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक है। उस दिन दिल्ली से पटना के बीच ऑपरेट होने वाली इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर व विस्तारा की फ्लाइट का किराया 6148 से लेकर 6600 रुपए के बीच है। यह आमदिनों से करीब डेढ़ गुना अधिक है।

8 मार्च को एयर इंडिया का दिल्ली से पटना का किराया 14937 रुपए है। अन्य विमानों का किराया 7566 से 8662 रुपए के बीच है। वहीं दूसरी तरफ 9 मार्च को पटना से दिल्ली का किराया 2992 से 4671 रुपए के बीच है। मुंबई व कोलकाता से 8 व 9 मार्च का किराया भी बढ़ा हुआ है। दूसरे शहरों से पटना का फ्लाइट किराया भी अधिक है। खास बात यह है कि एयर इंडिया का किराया मुंबई से पटना का 8 मार्च को 8037 रुपए है जबकि उसी दिन दिल्ली से पटना का इसी एयरलाइंस का किराया 14937 है। दिल्ली-पटना के बीच फ्लाइटों की तादाद 22 है। मुंबई के लिए 4, कोलकाता के लिए 7 फ्लाइट है।

स्पेशल ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध : हाेली काे लेकर ट्रेनाें में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार काे मगध एक्सप्रेस समेत दिल्ली व काेलकाता की अाेर से अाने वाली तकरीबन सभी ट्रेनाें में भीड़ दिखी। इस बीच रेलवे की अाेर से यात्रियाें की सुविधा के लिए चलार्इ जा रही स्पेशल ट्रेनाें में पर्याप्त जगह है।

पूर्व मध्य रेल ने विभिन्न स्पेशल ट्रेनाें में बर्थ उपलब्धता की सूची जारी की है। 03253 पटना-पुणे, 04403 बराैनी-नई दिल्ली, 04021 पटना-अानंद विहार, 04043 गया-अानंद विहार, 09030 गया-बांद्रा टर्मिनल, 09032 बराैनी-बांद्रा, 09418 पटना-अहमदाबाद, 01104 पटना-लाेकमान्य तिलक टर्मिनल, 01124 दानापुर-पुणे और 08296 पटना-दुर्ग हाेली स्पेशल में बर्थ उपलब्ध है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *