एयर इंडिया हो जाएगी पूरी तरह से प्राइवेट, मोदी सरकार ने की बेचने की तैयारी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) एयर इंडिया (Air India) में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) हरदीप पुरी ने बताया है कि सरकार एयरलाइंस (Airlines) बिजनेस को चलाने की इच्छुक नहीं है. ये काम प्राइवेट कंपनियों को करना चाहिए.  उनका कहना है कि एयर इंडिया (Air India) का पूरा निजीकरण होगा. एयर इंडिया को खरीदने के कई लोग उत्सुक हैं ये मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं. आपको बता दें कि एयर इंडिया लंबे समय से कर्ज संकट से जूझ रही है. पिछले दिनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बिल का भुगतान नहीं करने के चलते HPCL, BPCL और IOC ने फ्यूल (ATF) की सप्लाई रोक दी थी.

एयर इंडिया पर फैसला जल्द होगा-  हरदीप पुरी का कहना है कि एयर इंडिया का विनिवेश जल्द होगा. इससे पीछे नहीं हट रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह एयर इंडिया विनिवेश कमिटी के चेयरमैन है अगले कुछ दिनों में एक और बैठक होगी. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक राउंड की बैठक हो चुकी है.

ATF को जीएसटी में लाने की कोशिश- उन्होंने बताया है कि उनका मंत्रालय एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर जल्द वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नोट भेज भेजेंगे.

भारी भरकम कर्ज के तले दबी है एयर इंडिया-एक महीने में 300 करोड़ रुपये एयर इंडिया को कर्मचारियों को वेतन के तौर पर खर्च करने पड़ते हैं. मई माह में भी एयर इंडिया के कर्मचारियों को वेतन 10 दिनों की देरी से मिला था. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 में  एयर इंडिया पर कुल कर्ज 55,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,351.93 करोड़ रुपये हो गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *