BSNL की तरह वित्तीय संकट में एयर इंडिया,कंपनी के पास अक्टूबर के बाद सैलरी देने का भी पैसा नहीं

PATNA: BSNL की तरह एक और सरकारी कंपनी वित्तीय संकट में है। हम बात कर रहे हैं एयर इंडिया की। एयर इंडिया भी अब वित्तीय संकट से जूझ रही हैं। कंपनी के पास अक्टूबर के बाद सैलरी देने का भी पैसा नहीं है। हर महीने एयर इंडिया को सैलरी में 300 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जानकारी के मुताबिक, कंपनी समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है। मई महीने में भी 10 दिन की देरी से सैलरी दी गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के पास अभी 2,500 करोड़ रुपये हैं, जो वेंडरों के भुगतान और कुछ महीनों की सैलरी देने में खत्म हो जाएगा। सरकार ने एयर इंडिया को 7,000 करोड़ की रकम पर सॉवरन गारंटी दी थी और कंपनी के पास 2,500 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसका इस्तेमाल वह जल्द ही कर लेगी।

 

एयर इंडिया अकेली सरकारी कंपनी नहीं है, जिसे एंप्लॉयीज को सैलरी देने में परेशानी हो रही है। खबरों के मुताबिक,  एयर इंडिया को भी इस वित्त वर्ष से 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान शुरू करना है, लेकिन उसकी हैसियत ऐसी नहीं दिख रही है। कंपनी ने इस पर सरकार की मदद मांगी है, लेकिन उसके स्वीकार किए जाने की संभावना कम है। सरकार इस कंपनी में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी निजी निवेशकों को बेचने की योजना बना रही है।

इस साल कंपनी को जो कर्ज चुकाना था, उसमें से आधे का भुगतान वह अगले वित्त वर्ष के लिए टालने की कोशिश में है। ऊपर जिन अफसरों का जिक्र है, उनमें से एक ने कहा, ‘हम कुल कर्ज में से आधे का भुगतान अगले साल तक टालने की कोशिश कर रहे हैं। यह वर्किंग कैपिटल लोन है। हालांकि, बाकी कर्ज के मामले में हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वह पैसा एयरक्राफ्ट की एवज में लिया गया है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *