लंदन जा रहा था एयर इंडिया का विमान, बिजनस क्लास में मिलीं चीटियों की वजह से बदलना पड़ा एयरक्राफ्ट

ट्रेन में तो चूहे, मच्छरों आदि की वजह से लोगों के परेशान होने की खबर अकसर आती हैं, लेकिन दिल्ली में इस बार लंदन जा रही एक उड़ान की चीटियों की वजह से बाधित हो गई, वो भी तब जब उसमें भूटान के राजुकमार जैसे वीआईपी यात्री सवार थे।

मामला सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया से जुड़ा है। दरअसल एयर इंडिया के विमान ((AI-111) को सोमवार को लंदन के लिए उड़ान भरना था, लेकिन उसके बिजनस क्लास सेक्शन में काफी चीटियां पाई गईं, इन चीटियों से तत्काल निपटने में एयरलाइन नाकाम रही, जिसकी वजह से बाद में यात्रियों को लंदन की उड़ान के लिए दूसर विमान में बैठाना पड़ा। एयर इंडिया की फजीहर इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि जिस विमान को लंदन जाना था, उसमें भूटान के राजकुमार भी सवार थे।

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब एयर इंडिया के विमान में इस तरह की समस्या पाई गई है। इससे पहले मई 2021 में एयर इंडिया के दिल्ली से नेवार्क (अमेरिका) जा रहे विमान में एक चमगादड़ पाया गया था, जिसकी वजह से उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। हालांकि बाद में बताया गया कि विमान में चमगादड़ मिला था, वो मृत था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *