मोतिहारी की हवा देश में सबसे गन्दा, सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहरों में नौ बिहार से है

देश के सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहरों में नौ बिहार से : देशभर में राज्य के 13 शहर सबसे अधिक प्रदूषित रहे। इनमें मोतिहारी 176 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शाम पांच बजे जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की सूची के मुताबिक सिर्फ बिहार के 13 शहर सबसे अधिक प्रदूषित हैं।

दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों से भी ज्यादा यहां के कई शहर प्रदूषित हैं। शनिवार को टॉप टेन में से पहले नौ स्थान पर बिहार के ही शहर रहे। राजधानी पटना की हवा भी खराब हुई है। हालांकि छोटे शहरों में स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों को देखें तो यह स्थिति पिछले बीस दिनों से बनी हुई है।

मोतिहारी की हवा देश में सबसे प्रदूषित, टॉप-10 शहरों में पूर्णिया भी शामिल

शहर सूचकांक

मोतिहारी 423

दरभंगा 411

सीवान 401

बेगूसराय 399

बक्सर 362

समस्तीपुर 357

कटिहार 355

शहर सूचकांक पूर्णिया 348

सहरसा 326

मुजफ्फरपुर 322

पटना 324

भागलपुर 319

छपरा 317

देश के 4 शहरों का हाल

दिल्ली 323

बागपत 324

लखनऊ 188

कोलकाता 189

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *