अगले सप्ताह से दिल्ली-मुम्बई के लिए पटना से विमान सेवा होगी शुरू, एयरपोर्ट पर बैठकों का दौर शुरू

अगले एक सप्ताह में पटना से फ्लाइट भी शुरू करने की तैयारी

ट्रेन के परिचालन शुरू हाेने के बाद फ्लाइट के अाॅपरेशन शुरू हाेने की संभावना बढ़ गई है। अगले एक सप्ताह से लेकर दस दिनाें के बाद विमान का परिचालन शुरू हाे सकता है। एेसा इसलिए कहा जा रहा है कि मंगलवार काे एयरपाेर्ट के निदेशक, एटीसी, सीअाईएसएफ के कमांडेंट व अन्य अधिकारियाें के साथ पटना से अाॅपरेट हाेने वाली इंडिगाे, गाे एयर, स्पाइसजेट, एयर इंडिया व विस्तारा के स्टेशन प्रबंधकाें के साथ अहम बैठक हाेने वाली है। इस बैठक में विमान के परिचालन के शुरू हाेने से पहले पटना एयरपार्ट पर तैयारियों की चर्चा की जाएगी। बैठक में यह अहम बात हाेगी कि कैसे साेशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की जाए।

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार सहित 7 राज्य : देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसमें पाबंदियां कम, रियायतें ज्यादा होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक यह बताने को कहा है कि वे अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। लाॅकडाउन खाेलने पर साेमवार काे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियाें के साथ रात 9 बजे तक करीब 6 घंटे चर्चा की।

7 राज्याें महाराष्ट्र, िबहार, पंजाब, तेलंगाना, प. बंगाल, हिमाचल अाैर असम ने लाॅकडाउन बढ़ाने की पैरवी की। वहीं, गुजरात ने हटाने का अाग्रह किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माह के अंत तक लॉकडाउन कायम रखने पर जोर दिया। कहा-केंद्र जाे तय करेगा उससे हम सहमत हैं पर हमारा सुझाव है कि लाॅकडाउन को इस माह के अंत तक बरकरार रखा जाए, ताकि बिहार में जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में हमें सहूलियत हो। संक्रमितों की पहचान हो सके और दूसरे को बचाया जा सके।

बिहार में हर दिन 10 हजार जांच जरूरी, टेस्टिंग किट मुहैया कराए केंद्र सरकार : नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य सरकार काेराेना की प्रतिदिन कम से कम 10 हजार जांच करना चाहती है। फिलहाल प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल की ही जांच हो पाती है। हमें अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट की जरूरत है। आरटीपीसीआर मशीन और ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्सन्स में उपयोग किए जाने वाले किट की जल्द आपूर्ति हाे। हमने 100 वेंटिलेटर की भी मांग की है, यह जल्द मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *