बिहार में एयरटेल 5जी सेवा शुरू, सबसे पहले पटना में हुआ लॉन्च, फ्री इंटरनेट का जमकर लाभ उठाएं

देर से सही लेकिन एयरटेल ने बिहार में 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है. से पहले राजधानी पटना में एयरटेल की ओर से 5G सेवा का शुभारंभ किया गया है. हालांकि अभी कुछ स्थानों पर 5G सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. जैसे पटना रेलवे स्टेशन, पटना एयरपोर्ट, बोरिंग रोड डाकबंगला, मौर्य लोक, पटना सिटी स्थित हरमंदर सिंह साहिब गुरुद्वारा सहित टोटल 8 स्थान है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि 5 इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ना तो सिम बदलने की आवश्यकता है और ना ही एक्सप्रेस शुल्क देने की अभी जरूरत है. आसान भाषा में कहा जाए तो अगर आपके पास 5G सपोर्ट वाला हैंडसेट है तो मुफ्त में आप 5जी इंटरनेट सेवा का जमकर लाभ उठा सकते हैं.

एयरटेल की 5जी प्लस सेवाओं का लाभ लोग पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाकबंगला, मौर्या लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनिंदा जगहों पर ले सकेंगे। रोल आउट पूरा होने तक 5जी सक्षम डिवाइस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

वहीं मौजूदा एयरटेल 4 जी सिम, 5जी इनबिल्ट है इससे ग्राहकों को सिम बदलने की आवश्यकता नहीं होगी व सभी मौजूदा प्लान 5जी पर काम करेंगे। 5जी प्लस सेवा सभी 5जी स्मार्ट फोन पर तेज गति से काम करेगा। बिहार झारखंड और ओडिशा के भारती एयरटेल के सीइओ अनुपम अरोड़ा ने लॉन्च के अवसर पर कहा कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4 जी स्पीड से 20-30 गुणा अधिक गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। पटना एयरपोर्ट पर भी यह सेवा शुरू हो चुकी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *