Airtel : मुफ्त मिल रहा है 6GB डेटा, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा

एयरटेल (Airtel) फिर से अपने कुछ प्रीपेड रिचार्ज (prepaid recharge) प्लान के साथ 6GB तक मुफ्त डेटा कूपन दे रहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर 1GB कूपन के रूप में 6GB तक मुफ्त डेटा प्रदान कर रहा है. एयरटेल का ‘Free Data Coupons’ यूज़र्स को 219 रुपये के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज के साथ-साथ कई और रिचार्ज पर ये ऑफर दिया जाएगा. अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि किन रिचार्ज पर फ्री कूपन (free coupon) मिलेगा और उसे रिडीम कैसे किया जाएगा, तो हम आपको बता रहे हैं सभी डिटेल. अगर एयरटेल यूज़र 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये और 448 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें एकस्ट्रा 1-1 जीबी का दो डेटा कूपन फ्री मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

वहीं यूज़र अगर 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान रिचार्ज करते हैं, जिसमें 399, 449, 558 और 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज मौजूद है तो उन्हें 1-1 जीबी का 4 कूपन डेटा फ्री मिलेगा, यानी उन्हें 4 जीबी एक्स्ट्रा मिल जाएगा. इस डेटा का ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. आखिर में अगर ग्राहक एयरटेल के 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान- 598 रुपये और 698 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1-1 जीबी का 6GB डेटा कूपन फ्री मिलेगा.

टेलिकॉमटॉक पर दी गई जानकारी के मुताबिक जब यूज़र्स लिस्ट में दिए गए किसी भी प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करेंगे तो उनके अकाउंट में डेटा कूपन क्रेडिट हो जाता है. अगर आप भी इस ऑफर का फायदा पाना चाहते हैं तो एक बात ज़रूर ध्यान रखें, कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ वही उठा सकते हैं, जो Airtel Thanks मोबाइल ऐप के ज़रिए प्रीपेड रिचार्ज करेंगे.

तो अगर आपके फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप नहीं है तो इस प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के My Coupons सेक्शन में जाकर यूज़र डेटा कूपन को रिडीम कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अपने कूपन की वैलिडिटी के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *