बिहार के मोबाइल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अग्निपथ आंदोलन के दौरान 4 नेट बैन का डेटा करेगा एयरटेल
अग्निपथ उपद्रव के दौरान नेट बैन के डेटा क्षति की भरपाई करेगा एयरटेल, पढ़ें एक प्रभावित उपभोक्ता के लड़ाई की खबर ; बिहार के आरा के एक युवक आनंद प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम (National Consumer Forum) में टेलीकाम कंपनी पर उपद्रव के कारण शासन की नेटबंदी (Net Ban) के दौरान चार दिनों तक का डेटा और वैलिडिटी बढ़ाने किया गया दावा रंग लाया है। एयरटेल (Airtel) कंपनी के जोनल मैनेजर ने परिवादी युवक आनंद से सम्पर्क कर उन्हें तीन दिनों का डेटा और वैलिडिटी दोनों बढ़ाने का आफर करते हुए फोरम में समझौता करने का आग्रह किया है। कंपनी की ओर से फोरम में भी यह प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि, युवक ने कंपनी का यह प्रस्ताव मानने से इनकार करते हुए कहा है कि वह यह केवल उसके हक की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लाखों उपभोक्ताओं की लड़ाई है।
विदित हो कि हाल ही में सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में जबरदस्त उपद्रव (Protest against Agnipath Scheme) हुआ था। हिंसा की घटनाओं के बाद राज्य के गृह मंत्रालय के आदेश पर भोजपुर समेत 13 जिलों में 17 जून की दोपहर से 19 जून तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया था। बाद में इस आदेश को एक दिन और बढ़ाया गया था। इस कारण 17 जून की दोपहर से 20 जून तक मोबाइल उपभोक्ता इंटरनेट सेवा से वंचित रहे थे। अधिकांश टेलीकाम कंपनियां प्रीपेड प्लान में प्रति दिन उपलब्ध कराने वाले डेटा का पैसा पहले ही ले लेती हैं।

भोजपुर जिले में लगभग पांच लाख स्मार्ट फोन यूजर्स हैं और विभिन्न टेलीकाम कंपनियों के अनुसार स्मार्ट फोन यूजर प्रति दिन औसतन एक जीबी डेटा का इस्तेमाल करता है। आरा के उपभोक्ता आनंद प्रकाश ने अपने तीन दिनों का बचा डेटा एकमुश्त मोबाइल कंपनी से पाने के लिए नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं