Jio vs Airtel : 200GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और लगभग सभी OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान, जानिए किसका है बेस्ट?

अगर आप भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाला प्लान देख रहे हैं तो यह खबर आपकी मदद कर सकती है : रिलायंस जियो के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर शुरू हो चूका है. इसी बीच कुछ ही महीनो पहले Reliance Jio ने JioPostpaid Plus के तहत कई नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए है। बता दें कि Reliance Jio सबसे पहली बार 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान लाया था. इस प्लान में जियो 25GB अनलिमिटेड डेटा, दिन के 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ दे रहा था। लेकिन JioPostpaid प्लस के साथ जियो ने कई अन्य प्लान भी पेश किए हैं. आज हम आपको Jio और Airtel द्वारा पेश किए गए 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं की इन दोनों प्लान्स में से कौनसा है बेस्ट:

एयरटेल 999 रुपये का पोस्टपेड प्लान
एयरटेल का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान कंपनी का दूसरा सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान के तहत यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 SMS कर सकते हैं। इस साथ ही प्लान के साथ 150GB डेटा मिलता है। OTT प्लेटफार्म के सब्सक्राइबशन की बात करे तो प्लान के साथ यूजर्स को 1 साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मुफ्त सब्सक्राइबशन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही यूजर्स को 1 साल के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी और फ्री में हैंडसेट की सुरक्षा भी मिलती है। एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान का मुख्य आकर्षण 3 ऐड-ऑन कनेक्शन हैं। इसका मतलब है कि एयरटेल यूजर्स एक ही प्राथमिक कनेक्शन में तीन नियमित ऐड-ऑन और एक डेटा ऐड-ऑन जोड़ सकते हैं। इस प्लान के साथ डेटा रोलओवर सुविधा भी उपलब्ध है।

Jio 999 रुपये का पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी कंपनी का दूसरा सबसे महंगा प्लान है। यह प्लान यूजर्स को मुफ्त में 200GB डेटा प्रदान करता है और इसके बाद उपभोग किए गए डेटा के हर अतिरिक्त गीगाबाइट के लिए 10 रुपये का शुल्क लिया जाता है। यूजर्स को इस फैमिली प्लान के तहत 3 अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं। यूजर्स को सभी Jio ऐप्स के सब्सक्राइबशन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस दिन मिलते हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ 500GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। वहीं ओटीटी से जुड़े लाभों कि बात करें तो उपयोगकर्ताओं को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, और डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी की मुफ्त सदस्यता मिलती है।

Airtel vs Jio Rs 999 पोस्टपेड प्लान में कौनसा बेस्ट
ओटीटी बेनेफिट्स को लेकर इन दोनों प्लान का comparison किया जाए तो रिलायंस जियो बाज़ी मार लेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो नेटफ्लिक्स की मुफ्त सदस्यता भी प्रदान करता है। डाटा की बात करें तो भी जियो एयरटेल से ज्यादा डाटा दे रहा है जहां एयरटेल 150GB डेटा देता है तो वहीं जियो 200GB डेटा दे रहा है। इसके अलावा बाकि सब चीजें दोनों प्लान की एक जैसी ही हैं। बाकि मर्ज़ी आपकी है की आप कौनसा प्लान लेना पसंद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *