घर-घर पिज्जा पहुंचाने वाला लड़का बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता हुए भावुक

नई दिल्ली 2 मई 2023 : एक लड़का जो कभी पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय का काम किया करता था. ऑर्डर मिलने पर घर-घर जाकर लोगों को पिज्जा पहुंचाता था. वही लड़का आज इंडियन आर्मी में बड़ा अफसर बन गया है. आज वह लेफ्टिनेंट है. इतना ही नहीं उसे स्वर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया है. माता-पिता जब उसके कंधे पर स्टार लगा रहे थे तब दोनों भावुक हो रहे थे और आंखों से आंसू छलक रहे थे. यह कहानी है अजय सिंह नामक भारतीय सेना के जवान का, उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि कमाल कर दिया है.

अजय सिंह मूल रूप से पंजाब के पठानकोट जिले के रहने वाले हैं. चेन्नई ओटीए में ट्रेनिंग करने वाले उन 157 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें दो दिन पहले ही कमीशन दिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अजय सिंह सिर्फ ग्रेजुएट नहीं हुए हैं बल्कि क्लास टॉपर बने हैं.

अजय ने बताया कि 6 महीने बाद मेरे जुड़वा भाई अर्जुन सिंह को भी अकादमी से कमीशन दिया जाएगा. हम दोनों जुड़वा भाइयों का जन्म 15 जनवरी 2001 को हुआ था.

अजय बताते हैं कि परिवार की स्थिति पहले इतनी अच्छी नहीं थी. पापा के एक बिजनेस पार्टनर दे उन्हें धोखा दे दिया. इसलिए उन्होंने स्कूल से आने के बाद पापा की मदद करने का फैसला लिया. जब दूसरे बच्चे खेल मैदान में खेला करते थे तब अजय डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर पिज्जा पहुंचाता था.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *