अभी-अभी : अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को सौंपा इस्तीफा, कहा-यूपी की जनता का कर्जदार हूँ

अखिलेश और आजम ने छोड़ दी सांसदी, दोनों करहल और रामपुर खास से बने रहेंगे विधायक जानें पूरा मामला : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है सत्ता के गलियारों से जहां आजमगढ़ से सपा सांसद अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अखिलेश यादव करहल से विधायक बने रहेंगे। विधानसभा चुनाव में अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से 80 हजार वोटों से चुनाव जीते थे। वहीं, रामपुर से सांसद और सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह भी रामपुर खास सीट से विधायक बने रहेंगे। आजम खान अभी सीतापुर जेल में बंद हैं।

बता दें कि इस्तीफा देने से एक दिन पहले अखिलेश अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव पर चर्चा न हो, इसलिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज कर दी गई है। जिले की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां का परिणाम ऐतिहासिक रहा है। बीजेपी की कोशिश रही कि आजमगढ़ में सपा को पीछे कर दे।

वहीँ कयास लगाए जा रहे थे कि वह करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर लोकसभा की सदस्यता कायम रख सकते हैं। लेकिन मंगलवार को जिस तरह से उन्होंने संसद पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है उससे साफ हो गया है कि अब वह प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहना चाहते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *