अक्षय कुमार अपनी फीस से नहीं करते हैं समझौता, लकी नंबर से लेते हैं फीस

पटना : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की झोली में हमेशा फिल्में रहती हैं। एक साल में अक्षय कुमार कम से कम चार-पांच फिल्में करते हैं और किसी भी फिल्म में अपने फीस से समझौता नहीं करते हैं। इस कारण है उनका लकी नंबर में गहरा विश्वास। गहरा विश्वास हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अक्षय अब तक जो फीस चार्ज किए हैं अपनी फिल्म के लिए उसका जोड़ नौ अंक होता है। बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह एक फिल्म के लिए 54 करोड़ रुपए लेंगे। इसे पहले अक्षय एक फिल्म के लिए 45 करोड़ चार्ज करते थे। लकी नंबर अक्षय कुमार नौ है। यानी 54 करोड़ में पांच और चार को जोड़ने पर नौ अंक आता है। ठीक इसी तरह 45 करोड़ उनकी फीस पहले थी, जिसके चार और पांच अंक को जोड़ने पर नौ अंक आता है। इसके पहले अक्षय कुमार 27 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करते थे। 27 में दो और अंत में सात यानी नौ, 36 करोड़ फीस हुई तो तीन और छह अंक को जोड़ने पर नौ अंक आता है।

फिल्म राउडी राठौर का सीक्वल बनवा लिया अक्षय ने : बता दें कि जब संजय लीला भंसाली राउठी राठौड़ की रिलीज डेट बढ़ा रहे थे तो अक्षय कुमार ने भंसाली से कहा था कि आपको राउठी राठौड़ का सीक्वेल बनाना होगा। ऐसे में अब वाकई में राउठी राठौड़ का सीक्वेल आ रहा है। बताया जाता है कि फिल्म बच्चन पांडे सीक्वेल ही है। जिसकी कहानी उत्तराखंड के विपीन उनियाल ने लिखी है। विपीन उनियाल इस फिल्म की कहानी लिखने से पहले कॉमेडली क्लासेज, सावधान इंडिया, हैप्पी आवर्स, लाल-इश्क-फीयर फाइल्स आदि कई शो का स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *