आज है अक्षय तृतीया, बन रहा अद्धभुत संजोग, राशि के हिसाब से कीजिए खरीदारी; 1 दिन में बदलेगी किस्मत

अक्षय तृतीया पर 5 ग्रहों से बना सदी का महासंयोग : राशि के हिसाब से कीजिए खरीदारी; 1 दिन में बदल सकती है किस्मत : ज्योतिर्विदों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर 3 महापुरुष महायोग में पड़ रहा है। इस दिन महालव्य राजयोग, हंस राजयोग और शश महापुरुष योग बन रहा है। वहीं शुक्र के अपनी उच्च रशि मीन में गोचर करने से महालव्य योग बन रहा है। गुरु के मीन राशि में गोचर करने से हंस महापुरुष योग बन रहा है। शनि देव के अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करने से शश महापुरुष का दुर्लभ संयोग बन रहा है। चंद्रमा का अपनी उच्च राशि वृषभ में गोचर करना तो अपने आप में ही दुर्लभ है। ऐसे में इस वर्ष अक्षय तृतीया की शुभता और महत्ता अत्यंत बढ़ जा रही है। गोचर में तीन ग्रह सूर्य चंद्र और शुक्र देव अपनी उच्च राशि में है। वहीं देव ग्रुरु वृहस्पिति और शनि देव अपनी स्वाराशि में गोचर कर रहे हैं।

राशि के हिसाब से खरीददारी का महत्व

ज्योतिर्विद पंडित सतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना गाया है, यानि यह तिथि स्वयं में ही सिद्ध मुहूर्त है। स्वयं में ही पूरी तरह से सिद्ध है। ज्योतिर्विद सतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन विवाह, गृह प्रवेश, व्यापार का शुभारंभ, उद्योग का प्रारंभ अति शुभ फलदायक होता है। सही मायने में अक्षय तृतीया अपने नाम के अनुरुप शुभ फल प्रदान करती है। यह दिन मुहूर्त के उन कार्यों के लिए जिसमें अक्षय फल प्राप्त करने की कामना होती है। वह पुनीत कार्य इस तिथि पर किए जाने से जीवन के शुभत्व को अक्षय प्रदान करती है। इस दिन खरीदारी का भी विशेष महत्व है, जिसमें स्वर्ण आभूषण वस्त्र की खरीदारी का विशेष महत्व है।

शुभ समय में करें खरीदारी

ज्योतिर्विदों का कहना है कि अक्षय तृतीया तिथि 3 मई को प्रात: 5.18 से 4 मई को सुबह तक रहेगी। इस शुभ मुहूर्त पर 5.39 मिनट तक शुभ मुहूर्त है जिसमें अभिजीत मुहूर्त का समय दिन में 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक है। वहीं राहू काल दोपहर 3.37 से लेकर शाम 5 बजकर 17 बजे तक रहेगा। राहू काल में खरीदारी से बचना चाहिए। इसके बाद शाम 5. बजकर 17 मिनट से देर रात तक खरीददारी कर सकते हैं।

राशि के अनुसार करें खरीदारी

ज्योतिर्विदों का कहना है कि वैसे तो अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण आभूषण खरीदने का विशेष महत्व होता है। यह शुभता सभी राशियों के लिए होती है, किंतु राशि के अनुसार अलग अलग आभूषण वत्र और रत्न की खरीदारी का विशेष महत्व है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *