आज भी बिहार में खराब रहेगा मौसम, पटना-गया-नालंदा-नवादा सहित 7 जिलों में आंधी तूफान को लेकर अलर्ट

PATNA : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से 27 जून तक सुपौल, अररिया, किशनगंज में 20 से 40 एमएम तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने तीनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के सभी हिस्सों में वज्रपात की भी आशंका है। इस बीच, शुक्रवार को 8 से 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पूर्व-उत्तर दिशा से हवाएं चलीं। शाम में तेज बारिश हुई। 19.2 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई।

इससे दिन का पारा सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित सात जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, 31 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अधिकांश हिस्सों में वज्रपात, गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *