RJD को झटका, जदयू में शामिल होंगे अली अशरफ फातमी, अटकलें तेज़

PATNA (DAILY BIHAR LIVE) : बिहार ही नहीं देश के अल्पसंख्यक के वरिष्ठ लीडर एवं दरभंगा से 4 बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी रविवार को पटना में बिहार प्रदेश जनता दल यू की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दावत पर शामिल हुए। इफ्तार पार्टी से पूर्व श्री फातमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाल में जेडीयू की लोकसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर मुबारकबाद देते हुए गुलदस्ता पेश किया , वहीं श्री नीतीश कुमार ने भी अली अशरफ फातमी का पुरजोर स्वागत किया। अब राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि श्री फातमी जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।

बताते चले कि पटना में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे। रामविलास पासवान ने सबका अभिवादन किया। इफ्तार पार्टी के मौके पर रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए के अंदर कोई मतभेद नहीं है। इससे पहले पासवान ने रमजान पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए उनसे अपील की जो लोग उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह वोट के लिए केवल इस्तेमाल करते हैं, उनसे उन्हें दूर रहने की जरूरत है।

ali ashraf fatmi with nitish, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi,   latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news   hindi

रामविलास पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का चेहरा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का चेहरा। इसमें किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए। रामविलास पासवान ने पिछले कई दिनों से एनडीए में सीट और चेहरे को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को उन्होंने ये साफ कर दिया कि एनडीए लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी।इफ्तार पार्टी में सबने एक साथ खाना खाया।

इसके साथ ही पासवान ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताकर राजनीति में एक नई जोड़ी को जन्म दे दिया। सांप्रदायिकता के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग जेपी आंदोलन से आए हैं वो कतई सांप्रदायिक नहीं हो सकते और फिर जो लोग आज इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं, ये सभी जेपी आंदोलन से ही जुड़े लोग हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *