जदयू विधायक का भाई निकला शराब ‘कारोबारी’, दरभंगा वाटर प्लांट से भारी मात्रा में शराब बरामद

JDU विधायक अमन हजारी के भाई के प्लांट से बरामद हुई विदेशी शराब की खेप, आरोपी फरार : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है बावजूद इसके खुलेआम जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है. हालांकि जगह-जगह छापेमारी कर बिहार पुलिस शराब बरामद भी कर रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि जदयू विधायक अमन हजारी के भाई के प्लांट से विदेशी शराब बरामद किया गया है. एक तरह से कहा जाए तो जदयू विधायक का भाई कानून की आड़ में शराब का कारोबार करता है.

शराबबंदी होने के बाद से शराब की काली कमाई ने कितने को अमीर बना दिया. यही कारण है की बिहार में छोटे- छोटे अपराधी या युवा वर्ग शराब के कारोबार से जुड़ते गए. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से जहां वर्तमान जेडीयू के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रकाश भूषण हजारी के पानी के प्लांट से भरी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टून मिले है.

दरअसल दरभंगा पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार किया जा रहा है. इस कारोबार में ऐसे भी लोग शामिल है. जिन का समाज में अपना एक राजनीत और सामाजिक पकड़ है. जिसके बाद जिला पुलिस की टीम ने स्थानीय थाना के साथ मिलकर छापेमारी किया. छापेमारी गुरुवार की देर रात की गयी. छापेमारी प्रकाश भूषण हजारी के प्लांट पर किया गया जहां प्लांट बंद था, लेकिन जब पुलिस ने प्लांट को खोल कर अंदर गयी तो पुलिस की मिली सुचना के आधार पर छोला और कार्टून में छुपा कर रखे 20 कार्टून शराब बरामद किया .वहीं मौके से सभी फरार हो गए थे.

दरअसल ये पानी का प्लांट प्रकाश भूषण हजारी का है जो वर्तमान में जदयू पार्टी से स्थानीय कुशेश्वरस्थान विधानसभा से विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई है. वहीं उनके पैतृक आवास के बगल में ही शराब का कारोबार चल रहा था. छापेमारी के बाद आरोपी प्रकाश भूषण हजारी फरार हो गए. आपको बताते चले की इस हजारी परिवार में बड़े-बड़े नेता हुए, जिसने इस सुदूर इलाकों में विकास का कार्य करवाए. साथ ही राज्य में भी कई महत्वपूर्ण पद हासिल कर के राज्य को भी आगे बढ़ाने का काम किया है. जिसमें स्वर्गीय शशि भूषण हजारी जो कई बार विधायक रहे और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर बीमार होने के वावजूद सेवा करते रहे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *