इंडियन आइडल के मंच पर भावुक हुआ बिहार का अमरजीत जयकर, जज ने गले लगाकर किया स्वागत
मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है ये बात बताते हुए की मुझे हिमेश रेशमिया सर ने इंडियन आइडल के मंच पर मेरा गाना सुनकर अपने एल्बम “हिमेश के दिल से” में “तेरी आशिकी ने मेरा 2.0” गाने में मौका दिया। इस मौके के लिए मैं हिमेश सर और इंडियन आइडल को धन्यवाद देना चाहता हूं। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी बिहार का वायरल बॉय अमरजीत जायकर ने दिया है. अमरजीत को एक बार फिर से दोबारा इंडियन आइडल के मंच पर गाना गाने का मौका मिला.

शनिवार को सोनी इंडिया पर प्रसारित इंडियन आईडल में जब आदित्य नारायण ने कहा कि एक लड़का जो रातों-रात सोशल मीडिया में गाना गाकर वायरल हो गया है उसे हम मंच पर बुला रहे हैं तो ना सिर्फ स्टूडियो में बैठे लोग बल्कि घर पर टीवी देखने लोग भी अमरजीत के लिए ताली बजा उठे.
सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए अमरजीत ने ट्वीट किया है कि सोनू सर देखा आपने आपकी कृपा और प्यार से मैं कहां से कहां पहुंच गया. आई लव यू सोनू सूद.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं