अंबुजा सीमेंट के CEO बोले बिहार के बाढ़ में 1200 करोड़ से सीमेंट फैक्ट्री लगाएंगे, रोजगार देंगे

अंबुजा सीमेंट के सीईओ नीरज अखौरी ने बिहार में 1200 करोड़ रुपए की इकाई लगाने की घोषणा की। यह इकाई बाढ़ में लगेगी। नीरज अखौरी होल्सिम इंडिया के भी अध्यक्ष हैं। यह कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट की मातृ कंपनी है। इंवेस्टर्स मीट में अखौरी ने कहा-होल्सिम इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भारत के दो सबसे जाने-माने सीमेंट उद्योग अंबुजा सीमेंट लिमिटेड एवं एसीसी लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में पहली बार मुझे यह मौका मिला है कि मैं अपनी मातृभूमि (बिहार) को एक 1200 करोड़ की इकाई समर्पित कर सकूं।

आईटीसी चेरमैन बोले-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में हम अपना निवेश बढ़ाएंगे
बिहार एग्रो पॉवरहाऊस है। बिहार में निवेश बढ़ाएंगे। फिलहाल राज्य में आईटीसी के 9 उत्पादन प्लांट हैं और आने वाले दिनों में आईटीसी बिहार में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश और बढ़ाएगा। -संजीव पूरी, चेयरमैन, आईटीसी

लुलु ग्रुप के चेयरमैन ने कहा-फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश करेेंगे
बिहार पूर्वोत्तर भारत का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनने के लिए अनुकूल माहौल बनाने में सफल रहा है। बिहार में लूलू ग्रुप फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश करेगा। साथ ही एक शॉपिंग मॉल भी बनाएगा।-एम ए युसूफ अली, चेयरमैन, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल
प्रणव अदाणी बोले-निवेश संभावनाओं को देखने प्रतिनिधिमंडल बिहार भेजेंगे
बिहार तेजी से इंवेस्टेमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। मुजफ्फरपुर में फुड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाएंगे। बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल निवेश संभावनाओं को देखने बिहार भेजेंगे। -प्रणव अदाणी, एमडी, अदाणी एंटरप्राइजेज

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *