फिर हुआ साबित राजनीति के चाणक्य अमित शाह..एक बार फिर फडणवीस को CM बनवा दिया

राजनीति के चाणक्य अमित शाह..एक बार फिर फडणवीस को CM बनवा दिया

New Delhi : राजनीति में सब कुछ मुमकिन है। कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। कौन कब किसके साथ आ जाए, कहा नहीं जा सकता। शनिवार सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिलीं। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है। बीजेपी और शिवसेना के पास फिर से सरकार बनाने लायक आंकड़े थे।

लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के सामने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद बांटने की शर्त रख दी। बीजेपी तैयार नहीं हुई और शिवसेना दूसरी पार्टियों के साथ सरकार बनाने के विकल्प तलाशने में जुट गई। हालांकि, शुरुआत में एनसीपी और कांग्रेस की ओर से यही कहा गया कि शिवसेना और बीजेपी ही मिलकर सरकार बनाएं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं। मगर दोनों पार्टियां जिद पर अड़ी रहीं।

दिन बीतते गए। शिवसेना के बीजेपी पर प्रहार तेज होते गए। सामना में संपादकीय में शिवसेना ने 30 साल सहयोगी रही बीजेपी पर जमकर हमला बोला। फिर कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच सरकार गठन पर बातचीत शुरू हुई।

कई दौर की बैठकें चलीं। कभी शरद पवार सोनिया गांधी से मिले। कभी उद्धव से। कभी तीनों पार्टियों के नेताओं ने समीकरणों पर बात की। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर किसी पार्टी ने सरकार गठन पर बयान नहीं दिया। लेकिन गठबंधन का फॉर्मूला, मंत्रियों की संख्या और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा होती रही।

इस बीच शुक्रवार को वर्ली में नेहरू सेंटर में राज्य में सरकार बनाने की कवायद तेज हुई। एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम की सहमति बनी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खुद इसकी घोषणा की। लेकिन शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने फिर एक बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बने।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *