अमित शाह की रैली में भीड़ ने तोड़ दिया अब तक का सारा रिकार्ड, ताली बजाने से लोगों का इंकार

बिहार में अमित शाह की अभी तक जो रैली हुई है उसमें पूर्णिया की रैली भीड़ के लिहाज से सबसे बड़ी रैली रही। हाल यह था कि अमित शाह के भाषण खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग रंगभूमि मैदान में की और आ ही रहा था। लेकिन जिस उम्मीद से लोग आये थे उसमें उन्हें निराशा की थी। हाल यह रहा कि अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से हवाई यात्री सेवा उड़ान की घोषणा किये लेकिन एक ताली तक नहीं बजी ।

इतनी बड़ी घोषणा के बाद भी भीड़ से एक भी ताली नहीं बजा तो अमित शाह को ताली बजाने का आवाहन करना पड़ा तब कही जाकर ताली बजा । 40 मिनट से अधिकं के भाषण में अमित शाह भाषण के सहारे जनता को जोड़ने में कामयाब नहीं रहे। वैसे अमित शाह के भाषण का जो तेवर रहा ऐसा लग रहा था जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव का शाह ने आज बिगुल फूक दिया ।

SANTOSH SINGH

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *