अमित शाह की रैली से पहले मधुबनी के झंझारपुर में विरोध में लगा JDU का पोस्टर, पूछा एम्स कब बनेगा
अमित शाह आज बिहार आएंगे, झंझारपुर में रैली : बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एक रैली है जी रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और भव्य पंडाल बनाए गए हैं. हालांकि भाजपा के विरोध में जदयू द्वारा इस रैली को लेकर जगह-जगह विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं. पोस्ट में दरभंगा एम्स सहित कई महत्वपूर्ण सवालों को पूछा गया है
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वे मधुबनी के झंझारपुर में रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पार्टी नेताओं के अनुसार गृह मंत्री एक बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर बिहार भाजपा के नेता उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर जाएंगे। वहां ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वहां रहेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा आएंगे। इसके बाद अररिया के जोगबनी जाएंगे, जहां करीब 3.30 बजे पहुंचेंगे। जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल से नवनिर्मित भवन और बथनाहा एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा एयरपोर्ट लौटेंगे। फिर शाम पांच बजे दरभंगा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं