कॉमन सिविल कोड होगा लागू, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, राममंदिर, 370, के बाद अब यही काम करना है

केंद्रीय गृह मंत्री शाह की बड़े मुद्दों पर दो टूक, राममंदिर, 370, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी: शाहमध्य प्रदेश में गृहमंत्री ने दिए संकेत, कहा-ड्रॉफ्ट तैयार हो रहा, देश में जल्द लागू होगा, कहा-जातिवाद देश की सच्चाई, हर जाति को महत्व देना जरूरी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि देश में जल्द ही कॉमन (यूनियन) सिविल कोड लागू हो सकता है। भोपाल में भाजपा नेताअाें की बैठक में उन्होंने कहा, सीएए, राममंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं। अब बारी कॉमन सिविल कोड की है। इससे पहले उन्होंने प्रदेश के सीनियर नेताओं से पूछा कि क्या देश में सब ठीक हो गया? इसके बाद उन्होंने कॉमन सिविल कोर्ट के मुद्दे की चर्चा की।

पार्टी दफ्तर में कोर कमेटी और प्रमुख नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक में उन्होंने कहा, उत्तराखंड में इसे पायलट के तौर पर लागू किया जा रहा है। ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जो बचा है, सब ठीक कर देंगे, लेकिन आप लोग ऐसा कोई काम मत करना, जिससे पार्टी को क्षति पहुंचे। शाह ने कहा, अगले चुनाव से पहले राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हो जाएंगे, लेकिन इससे चिंता करने की जरूरत नहीं। अभी कांग्रेस और नीचे जाएगी। कोई चुनौती नहीं है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

अंग्रेजों की डंडामार पुलिस नहीं चलेगी; नॉलेज, सबूत व तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार काे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दाैरे पर कई कार्यक्रमाें में शिरकत की। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के शुभारंभ के मौके पर गृहमंत्री ने कहा, भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा, अब अंग्रेजों की डंडामार पुलिस नहीं चलेगी। अाधुनिक तकनीक अाैर नॉलेज, सबूत तथा तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना होगा। इसके लिए टेक्नोलॉजी जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा। शाह ने राज्याें काे मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने पर जाेर दिया अाैर कहा कि एक जैसे अपराध के लिए राज्य एक समान नीति बना सकते हैं।

शाह ने कहा, जातिवाद देश की सच्चाई है। इस हिसाब से कैलकुलेशन करके हर जाति के नेता को पद और महत्व देना होगा। मध्य प्रदेश में 2018 की हार पर शाह ने कहा, विधानसभा चुनाव भाजपा हारी, लेकिन वोट प्रतिशत ज्यादा था। गलतियां हुईं, जिसकी समीक्षा की गई। अब मुख्यमंत्री के प्रयासों से जनमत बढ़ रहा है। इस कवायद में संगठन की भूमिका जरूरी है। सिर्फ सरकारों के काम से चुनाव नहीं जीते जाते। संगठन की मजबूती ही चुनाव जिताएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

नीतीश कुमार पैदल ही पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी ने की अगवानी, तेज प्रताप ने सीएम से की जमकर बात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *