बिहार के मुजफ्फरपुर में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर केस हुआ दर्ज

मुजफ्फरपुर में महानायक अमिताभ बच्चन समेत चार अभिनेताओं पर परिवाद:पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने का आरोप, कोर्ट ने 27 मई को रखी अगली सुनवाई : यह बिहार है। यहां कब क्या हो जाए, कल्पना करना असंभव है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर कोर्ट में सिने अभिनेता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य एक्टरों पर केस दर्ज करवाया गया है। मामले का कारण जानकर आप ना सिर्फ हैरान होंगे बल्कि लोटपोट हो जाएंगे। इसलिए कहा था यह बिहार है। आइए डिटेल्स में जानते हैं क्या है पूरा मामला

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार…मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर परिवाद दायर कराया गया है। परिवादी ने बताया कि यह सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं। इन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फॉलो करते हैं। इनसे प्रेरणा मिलती है। इनसे सीखते हैं। लेकिन, इस तरह से पान मसाला का प्रचार करने से लोगों और समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ेगा। वे गलत रास्ते पर चलेंगे। इसी से आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर कराया है।

सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के माध्यम से परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुटखा के प्रचार को लेकर हमारे परिवादी ने परिवाद दर्ज कराया है। इसमें IPC की धारा 467, 468, 420, 120 B और 311 लगाई गई है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 मई को रखी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *