मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी बेगूसराय, सहित इन सभी स्टेशनों को बनाया जाएगा अमृत भारत स्टेशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल रेल बजट में अमृत भारत स्टेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया. ताजा अपडेट के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के टोटल 18 रेलवे स्टेशनों को इस अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत चयन किया गया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इन स्टेशनों में मुजफ्फरपुर, ढोली, रामदयालु नगर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर लखमीनिया, शाहपुर पटोरी, महेशखूंट, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, भगवानपुर और बेगूसराय का नाम शामिल है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस सभी स्टेशनों पर रूफ टॉप प्लाजा और सिटी सेंटर बनेंगे इसके साथ-साथ यहां लंबे प्लेटफार्म गिट्टी रहित रेलवे ट्रैक और 5G कनेक्टिविटी की भी उपलब्धता रहेगी.

रेल बजट में बिहार वासियों के लिए एक नई खुशखबरी है बताया जाता है कि बिहार से दिल्ली और बिहार से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस बाबत इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने को लेकर रेल बजट में पैसे का प्रावधान किया गया है. पैसे मंजूर होने के बाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि बुलेट ट्रेन के लिए दिल्ली से वाराणसी आरा पटना गया होते हुए कोलकाता तक एलिवेटेड लाइन बननी है. बिहार के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी तोहफा दिया गया है. रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटील दानवे ने कहा कि बहुत जल्द पटना से बंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे. बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड राजधानी और तेजस से ज्यादा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *