अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पुलिसवालों ने लगाए थे ‘जय श्री’राम’ के नारे, फेंका छात्रों पर ग्रे-नेड

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बीते दिनों अलीगढ़ मु-स्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पुलिस कार्रवाई पर 13 ऐक्टिविस्टों की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी में पुलिसवालों ने ‘जय श्री-राम’ के नारे’ लगाए थे। यही नहीं छात्रों पर ग्रे-नेड भी फेंके गए थे।

‘द सीज ऑफ एएमयू’ नाम की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट को 24 दिसंबर को नई दिल्ली में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। रिपोर्ट को रिलीज करते हुए पूर्व आईएएस अफसर और कॉलमनिस्ट हर्ष मंदर ने इस रिपोर्ट से जुड़ी कुछ बातों को साझा किया। रिपोर्ट में उन छात्रों के अनुभव का शामिल किया गया है जिन्होंने पुलिस कार्रवाई का सामना किया।

वहीं रिपोर्ट में किए दावों को पुलिस ने खारिज किया है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, छात्रों ने पहले हिं-सा का रास्ता अपनाया जिसके बाद सेल्फ डिफेंस के लिए पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग किया। अलीगढ़ सिटी एसपी अभिषेक ने कहा ‘स्टन ग्रे-नेड फेंका गया या नहीं इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हालांकि स्टन ग्रे-नेड नुकसानदायक नहीं होते ये सिर्फ भारी आवाज करते हैं जो भीड़ को डराने के लिए होते हैं। हमारे पास घटना से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज हैं जिसमें सामने आया है कि पुलिस जो आं-सू गैस के गो-ले छोड़ रही थी छात्र उसे ही पुलिस पर वापस फेंक रहे थे।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रदर्शन के दौरान घा-यल छात्रों को जिस एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था उस पर भी ह-मला किया गया। यही नहीं एंबुलेंस के ड्राइवर को भी निशाना बनाया गया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक नताशा बधवार ने कहा कि छात्रों ने दावा किया है कि कार्यवाही के दौरान पुलिसबल ‘जय श्री रा-म’ के नारे लगा रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *