आनंद कुमार की सुपर 30 अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री, गहलोत ने की घोषणा

पटना : गणितज्ञ और बिहारी आनंद कुमार की जीवन पर बनी और ऋतिक रौशन द्वारा अभिनीत फिल्म सुपर 30 लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो रहे हैं और सुपर 30 ने बॉलीवुड में आयाम हासिल कर लिए है। बिहार और उत्तरप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए थे और राजस्थान सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।


राजस्थान के सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारीबता दें कि फिल्म सुपर 30 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखा और उसके बाद ट्वीट कर फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी दी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग की भी सराहना की।अशोक गहलोत ने लिखा है कि सुपर 30 आनंद कुमार की असल जिंदगी पर बनी प्रेरित करने वाली फिल्म है। ये शानदान विल पावर और दृढ़ निश्चय का एक बेहतरीन उदाहरण है। तमाम मुश्किलों के बाद भी सफलता हासिल कैसे किया जा सकता है, इसे फिल्म ने बताया है।

फिल्म 75 करोड़ रुपए अब तक कमा चुकी हैफिल्म सुपर 30 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 75 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन की वॉयस ओवर फिल्म द लॉयन किंग आज रिलीज हो गई, जिससे सुपर 30 के बिजनेस पर प्रभाव पड़ सकता है।


बिहार के डिप्टी सीएम देख चुके हैं फिल्मफिल्म सुपर 30 को रिलीज डेट के दिन खुद आनंद कुमार अपने भाई के साथ पटना के एलीफिस्टन हॉल में देखी थी। इसके दो दिन बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी फिल्म को देखी थी और इसकी जमकर सराहनी की थी और इसी दिन उन्होंने बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *