राजद में शामिल होंगे आनंद मोहन ?, लालू को बताया बड़ा भाई, बेटा अंशुमान ने किया बड़ा खुलासा

27 को जेडीयू जॉइन नहीं करेंगे आनंद मोहन, बेटे अंशुमान ने किए 3 खुलासे; बोले-वो राजद से ही लड़ेंगे अगला चुनाव : सोशल मीडिया में बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें आनंद मोहन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा भाई बता रहे हैं और कह रहे हैं कि लालू यादव कुछ बोलते हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगता. वे इन दोनों लालू यादव की अभियान को सफल बनाने के लिए निकले हुए हैं और युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. बताते चलें कि महिला विधायक बिल के दौरान रजत के सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुर का कुआं कविता पाठ करने के बाद आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद ने अपने ही पार्टी के संसद पर जमकर निशाना साधा था और इसके बाद से लालू परिवार और आनंद मोहन के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी.

बाहुबली नेता आनंद मोहन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजदीकियां इन दिनों खूब चर्चा में है। 27 अक्टूबर को आनंद मोहन सहरसा के गांव पंचगछिया में अपने दादा जी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसकी सूचना के बाद चर्चा तेज हो गई कि आनंद मोहन इस दिन जदयू जॉइन कर लेंगे।

इस चर्चा के बीच आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन आनंद से बात की और पूरे मामले को समझने की कोशिश की। उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। अंशुमन आनंद ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उनकी मां लवली आनंद और भाई चेतन आनंद राजद से ही अगला चुनाव लड़ेगे। पढ़िए पूरी बातचीत…

नहीं। ऐसा कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। वे कब और किस पार्टी को जॉइन करेंगे। यह 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर तय किया जाएगा। इससे पहले 5 नवंबर को आनंद मोहन समर्थकों की एक बड़ी मीटिंग पटना में होगी। इस दिन 19 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली की रणनीति पर चर्चा होगी। फिर तय होगा कि पापा (आनंद मोहन) किस पार्टी को जॉइन करेंगे।

27 अक्टूबर को मेरे परदादा स्वतंत्रा सेनानी स्व. रामबहादुर सिंह की प्रतिमा का अनवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके लिए पिताजी ने उन्हें आमंत्रित किया था और वे आने के लिए तैयार हो गए।

इस दौरान एक छोटी रैली भी आयोजित की गई है। क्योंकि पापा जिस दिन जेल से बाहर निकले थे, उस दिन उनका एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम आयोजित था। लेकिन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। उसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सहरसा के अलावा मधेपुरा और सुपौल के लोग शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे।

नहीं। बिल्कुल नहीं। दोनों राजद में हैं और रहेंगे। राजद से ही अगला चुनाव भी लड़ेंगे। राजद हमारे परिवार का तब साथ दिया था, जब हमें सख्त जरूरत थी। हम लोग पार्टी में परिवार की तरह घुसे थे, किराएदार की तरह नहीं। परिवार में थोड़ी नोंक-झोंक चलती रहती है। मेरे भाई राजद के विधायक हैं। राजद में ही रहेंगे। हम राजद के साथ मजबूती से खड़े हैं। पिछले चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेरी मां अपना इलाका छोड़कर पूरे बिहार में घूम-घूम कर प्रचार की थी।

अभी सीट तय नहीं हो पाया है। फिलहाल तीन-चार बड़े-बड़े कार्यक्रम हैं। पूरा फोकस उसी कार्यक्रम पर है। इन सब के बाद तय किया जाएगा वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

अभी मुझे चुनाव लड़ने की कोई हड़बड़ी नहीं है। अभी हम उन लोगों को आगे बढ़ाएंगे, जिन्होंने वर्षों से हमारा साथ दिया है। हमारे साथ खड़े रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *