बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन फिर जाएंगे जेल?, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली 8 मई 2023 : बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन एक बार फिर से जेल जाएंगे या रिहा होंगे इस बात का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा. बिहार सरकार ने गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में दोषी सिद्ध होने के बाद सजा काट रहे आनंद मोहन को रिहा करने के लिए जेल मैनुअल में बदलाव करने का फैसला लिया था. बाद में बैठक का आयोजन कर आनंद मोहन को हमेशा हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया.

रिहाई के खिलाफ में डीएम की पत्नी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज करवाई गई. इसलिए कहा गया कि बिहार सरकार में गलत तरीके से कानून में बदलाव कर एक डीएम के हत्यारे को जेल से बाहर निकालने का काम किया है जो सरासर गलत है.

बिहार के पूर्व विधायक और लोकसभा सांसद आनंद मोहन इन दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर बिहार से बाहर है. बेटा चेतन आनंद राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक हैं. भाई मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रति शुक्रगुजार हूं. इस हत्याकांड से मेरा कोई वास्ता नहीं था बावजूद इसके कोर्ट द्वारा जो सजा दी गई है मैंने उसे काटा है.

बताते चलें कि आनंद मोहन स्वतंत्र भारत के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी. बाद में पटना हाईकोर्ट ने इस फैसले को बदलते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा दी है. आनंद मोहन लगभग 16 साल जेल में बिता चुके हैं.

रिहाई क्यों की गई इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2016 में जो जेल मैनुअल बनाया गया था उसी के अनुसार आनंद मोहन को छोड़ा गया है. इसमें किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *