आनंद मोहन ने नीतीश कुमार को बताया PM उम्मीदवार, कहा- बिहार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े नेता हैं
आनंद मोहन बोले-PM मोदी से बड़ी चीज हैं नीतीश:बिहार के सीएम प्रधानमंत्री पद के असली दावेदार; बीजेपी ने कहा-मोदी सूरज तो नीतीश तारा :
एक और विपक्षी एकता को लेकर इंडिया गठबंधन की राजनीति तेज है तो दूसरी ओर आनंद मोहन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है. इतना ही नहीं आनंद मोहन का कहना है कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में बहुत ही बड़े प्रभावी नेता हैं.

आनंद मोहन ने कहा जिनको लगता है कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प अभी देश में नहीं है, वो गलतफहमी में जी रहे, दिन में सपने देख रहे। निश्चिंत रहें स्थितियां नेता पैदा कर रहे हैं। नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से बड़ी चीज हैं। ये बयान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बुधवार को कैमूर में दिया है। उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। साथ ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार बताया।
उनके बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि दोनों की कोई तुलना नहीं है। मोदी सूरज हैं और नीतीश तारा।
प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते
आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी लाइफ में सैकड़ों नहीं हजारों प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आपने आज तक नरेंद्र मोदी को कोई बड़ी पीसी करते देखा है। कभी बड़े मीडिया हाउस के सामने आकर उन्होंने पीसी नहीं की है इसका मतलब कोई जवाब और उनके पास कोई सोच नहीं है।
बता दें कि पत्नी लवली आनंद के साथ आनंद मोहन एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया।
भभुआ से बीजेपी की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है। पीएम मोदी का पूरा विश्व लोहा मान चुका है। नौ साल में उन्होंने गरीब शोषित, अति पिछड़ा, वंचित लोगों के लिए काम किया है। उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।
मैं क्या पूरे देश की जनता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट नहीं मानती है। आने वाले समय में भी जनता नरेंद्र मोदी को ही वोट देकर प्रधानमंत्री बनाएगी। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच सूर्य और तारा की तुलना है। पीएम मोदी सूरज हैं। जो इंसान बिहार नहीं संभाल पा रहा है वो पूरे देश को क्या संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी देश की सारी संपत्ति को बेचने में लगी है। पूर्व सांसद ने बीजेपी पर जुबानी वार करते हुए कहा कि देश में सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। कहा कि जहां बीजेपी का शासन है बस वहीं वे निकले हैं। उसमें एड़ी चोटी एक करने के बाद बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर ही मामूली वोटों की अंतर से ही जीत पाई हैं। आज इनको I.N.D.I.A नाम से चिढ़ है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं