CM नीतीश से पं’गा लेकर बुरे फंसे बाहुबली नेता अनंत सिंह, घर तोड़ने पहुंची दर्जनों पुलिस

लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की हिमाकत करने वाले अनंत सिंह पर आज सरकार का बडा कहर बरपा है. मोकामा के लदवां गांव में अनंत सिंह के पैतृक घर को सैकड़ों पुलिस जवानों ने कल रात से ही घेर लिया है. बाढ़ की ASP लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने घर के आस पास के इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनके घऱ की दीवारों को तोड़ा जा रहा है. पटना में मौजूद अनंत सिंह ने सांसद ललन सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा अन्याय किये जाने का आरोप लगाया है.
जानकारों के मुताबिक कल रात भारी तादाद में पुलिसकर्मी अनंत सिंह के पैतृक गांव लदवां पहुंचे. उनके घर को पुलिसकर्मियों ने चारो ओर से घेर लिया. हालांकि अनंत सिंह वहां मौजूद नहीं थे. पुलिस ने घर में मौजूद लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. इसी दौरान पूरे इलाके के घेराबंदी कर दी गयी. किसी को भी उस ओर जाने नहीं दिया गया. गांव के लोगों ने हमारी टीम को बताया कि अनंत सिंह के घऱ की दीवारों को तोड़ा जा रहा है. तोड़-फोड़ की आवाज आ रही है लेकिन किसी को वहां तक जाने नहीं दिया जा रहा है.


अनंत सिंह पटना स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि ललन सिंह के इशारे पर उन पर जु’ल्म ढ़ाया जा रहा है. पुलिस उनके घर को ध्वस्त कर रही है. अनंत सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ ना कोई वारंट है और ना ही कोई कुर्की जब्ती का आदेश है. अगर कोर्ट का ऐसा कोई आदेश है तो उन्हें इसकी जानकारी दी जानी चाहिये. लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है. अनंत सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ सिर्फ इसलिए जुल्म किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उसी वक्त से ललन सिंह कह रहे हैं कि वे होम्योपैथिक इलाज करेंगे.

उधर पुलिस ने कहा कि अनंत सिंह के घर की तलाशी ली जा रही है. पुलिस को खबर मिली थी कि उनके घर में अवैध ह’थियार मौजूद हैं. इसके बाद बडी तादाद में पुलिस वहां पहुंची है. बाढ की ASP लिपि सिंह कल रात से ही वहीं मौजूद हैं. वहीं ग्रामीण एसपी भी अनंत सिंह के घर पहुंच रहे हैं. कई थानों की पुलिस वहां मौजूद है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *