अभी—अभी : मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह आगे, रूझान के अनुसार राजद 48, एनडीए 25

पोस्टल बैलेट की गिनती में 52 सीट पर राजद और 44 सीट पर एनडीए आगे, टीवी रिपोर्ट्‌स के अनुसार
क्या होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Assembly Election) का परिणाम? क्या नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का ‘सुशासन’ कायम रहेगा या फिर बिहार में फैलेगा तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) का ‘तेज’? मतगणना शुरू हो चुकी है और आज शाम तक यह तय हो जायेगा कि बिहार में अगले पांच साल तक किसकी सरकार रहेगी. कोरोना काल में होने वाला यह चुनाव बहुत ही खास है.

एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि बिहार सत्ता परिवर्तन की ओर अग्रसर है, ऐसे में बिहार जैसे जटिल राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले राज्य में यह एक अभूतपूर्व घटना होगी. नीतीश कुमार पिछले तीन टर्म से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, यानी उन्होंने पिछला तीन चुनाव लगातार जीता है. अगर वे एक बार फिर चुनाव जीतते हैं, तो यह ऐतिहासिक घटना होगी और अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह भी एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि वे देश के सबसे युवा (मात्र 31) वर्ष के मुख्यमंत्री होंगे.

वहीं राजनीति में कुछ भी तय नहीं है इस बात को भी अगर सच मान लें तो नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के अलावा कोई तीसरा विकल्प भी भविष्य के गर्भ से निकल सकता है. तो इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं, वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. शाम तक यह तय हो जायेगा कि बिहार चुनाव 2020 में जीत किसकी हुई और कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *