दाखिल-खारिज करने में आना-कानी करने वाले CO की खैर नहीं, सीएम नीतीश ने दिए सख्त आदेश

बिहार में रोज लाखों लोग तिनका तिनका जोड़कर जमीन खरीदते हैं. लेकिन जितनी मुश्किलें इन लोगों को जमीन खरीदने में नहीं होती उससे अधिक जमीन खरीदने के बाद दाखिल खारिज करवाने में आती है. बिहार की एक किसान की माने तो उन्होंने जमीन 10 साल पहले खरीदा था लेकिन आज तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया. इसी बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि दाखिल खारिज करने में जो भी अंचलाधिकारी आनाकानी करें उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अगर जरूरत पड़े तो ने बर्खास्त भी कर दिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद को सुन रहे थे. इसी बीच कई लोगों ने आरोप लगाया कि अंचला अधिकारी मनमानी करते हैं. दाखिल खारिज करने के नाम पर पैसे मांगते हैं.

सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’ के दौरान अपने प्रधान सचिव को बुलाया और उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज में अनियमितता की कई शिकायतें आ रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? पूरे मामले की जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई करें।

अफसरों के लेट आने पर मुख्यमंत्री हुए नाराज

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू हो चुका था। फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बता रहे थे। पर, कुछ पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे थे। बाद में जब पदाधिकारी पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका कि इतनी देर से क्यों आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सब लेट ही हैं।

इन विभागों से संबंधित शिकायतें सुनीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय और संसदीय कार्य विभाग से संबंधित शिकायतें सुनीं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *