शो के दौरान अंजना ने आदित्य ठाकरे के बारे में कहा- ये शिवसेना का ‘राहुल गांधी’ साबित होगा

मेनस्ट्रीम मीडिया के एंकर्स अब खुलकर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बैंटिंग करते नज़र आ रहे हैं। वह सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को काबिल दिखाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं को नाकारा साबित करने में जुट गए हैं।

सोशल मीडिया पर आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कह रही हैं कि ‘ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा’, लिखकर रख लीजिए आप। उनका इशारा शिवसेना के नेता एवं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की तरफ़ था। अंजना के इस जुमले से ही इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह क्या कहना चाहती हैं।

दरअसल, आदित्य ठाकरे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जब ये खबर आजतक चैनल पर चलाई गई तो चैनलों में पीसीआर की टीम ने अंजना का माइक ऑन रखा और आदित्य का ऑडियो पीछे चलने लगा। इस वीडियो में अंजना किसी से ये कहते हुए नज़र आ रही कि ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा, लिखकर रख लीजिए।

पहली बात तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे दोनों अलग-अलग विचारधाराओं के नेता है। अब ऐसे में जब आदित्य से सवाल किया गया कि क्या वो चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं ज़िम्मेदारी से भाग नहीं रहा है जहां ज़रूरत पड़ेगी तो मैं चुनाव लडूंगा। आदित्य के इसी बयान पर अंजना ने उनकी तुलना राहुल गांधी से की।

अब इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मीडिया में बड़ी डिबेट करने वाले एंकर्स एक पार्टी के नेता को किस नज़र से देखते है। क्योंकि शिवसेना और कांग्रेस दोनों ही दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा जाता है। क्या ये मीडिया की नफरत है जो राहुल गांधी को एक कमजोर नेता के रूप में पेश करती है।

अंजना की इस टिप्पणी पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आपत्ति जताते हुए उनपर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कौन क्या साबित होगा वो तो समय ही तय करेगा, पर कुछ लोग तो बहुत पहले से ही भाड़े के टट्टु साबित हो चुके हैं! पत्रकारित्ता पर ध्यान दें, भविष्यवाणी तो तोता भी सड़कों पर पैसे से करता है”।

अतिथियों का स्वागत करते हुए पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा, डाकघर महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। यहां महिलाओं व लड़कियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं की ओर से बनाए गए सामान को बाजार मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। प्रधान पोस्टमास्टर जनरल एमई हक ने कहा, बिहार के 786 डाकघर सीबीएस से जुड़ गए हैं और 43 एटीएम खुल चुके हैं। 1600 डाकिया को एंड्रायड फोन दिए गए हैं। आइपीपीबी में साढ़े 13 लाख खाते खोले गए हैं। डाकघर से ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी दी जा रही है। इस मौके पर विधायक संजीव चौरसिया व अरुण सिन्हा ने पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन पर हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रविशंकर प्रसाद की पहल की तारीफ की। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिन्हा ने डाक विभाग की इस पहल पर आभार व्यक्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *