गांधी सेतु के समानांतर एक और 4 लेन पुल, 2926 करोड़ आयेगी लागत, टेंडर जारी

पुल के बन जाने से पुराने महात्मा गांधी सेतु पर कम होगा दबाव, नेपाल तक होगा जुड़ाव

पटना : राजधानी में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नये पुल के लिए टेंडर जारी हो गया है। पहले इस पुल का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा कर लेना था, एक साल देरी से टेंडर जारी होने के कारण निर्माण में भी साल भर की देरी होगी। पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए अब नयी डेटलाइन 2024 निर्धारित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 17 दिसंबर, 2018 को आर्थिक मामले की कैबिनेट कमेटी से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। 5।634 किलोमीटर लंबा यह पुल 2015 में घोषित प्रधानमंत्री के बिहार पैकेज का हिस्सा है। पटना के जीरो माइल से हाजीपुर के रामाशीष चौक तक बनने वाले इस पुल के निर्माण में 2926।42 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS, PIPA POOL, PATNA TO HAJIPUR

पथ निर्माण विभाग इसके लिए राज्य सरकार पहले ही 115 एकड़ जमीन अधिगृहीत कर चुकी है। वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के 38 मीटर पश्चिम अपस्ट्रीम में इपीसी मोड में नये पुल का निर्माण होगा। 18 नवंबर तक टेंडर डालने की तिथि है। एजेंसी चयन कर उसे पुल बनाने की जिम्मेवारी सौंपने की तिथि से 42 महीने में पुल को बनने की समय सीमा रखी गयी है। इस पुल को बन जाने से पुराने महात्मा गांधी सेतु पर दबाव कम होगा सूत्रों का कहना है कि इपीसी मोड पर बनने वाले इस पुल के टेंडर के लिए आवेदन करने वाले कांट्रैक्टर को अपनी कंपनी का डिजाइन भी पेश करना होगा।

नेपाल तक होगा जुड़ाव, 2926 करोड़ आयेगी लागत : नये पुल के बनने से उत्तर बिहार, नेपाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर बंगाल आने-जाने वालों को सुविधा होगी। साथ ही यह उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने की मजबूत कड़ी साबित होगी। साथ ही सामाजिक, आर्थिक लाभ भी मिलेगा। नये पुल के निर्माण के दौरान करीब 20।94 लाख दिन प्रत्यक्ष रोजगार सृजन होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *