PATNA(NEW TERMINAL AT R BLOCK PATNA BIHAR ) : केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार के बजट में पटना के लोगों को एक और तोहफा दिया है, बताया जाता है कि बिहार की राजधानी पटना में एक और नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. लगभग 5 एकड़ जमीन पर इस नए टर्मिनल भवन निर्माण के लिए 80 करोड़ की राशि को स्वीकृती दी गई है.
ताजा अपडेट के अनुसार पटना जंक्शन के पास आर ब्लॉक स्थित हार्डिंग पार्क के पास लोकल ट्रेनों के लिए नई रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. पांच प्लेटफार्म वाले इस टर्मिनल के निर्माण से लोकल ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सरकारी आंकड़े की अगर बात करें तो पटना जंक्शन से प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं. इस कारण पटना जंक्शन पर भीड़ का दबाव बहुत ज्यादा रहता है. राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन में इस कारण दिक्कतें भी सामने आती है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीए छत्रसाल सिंह ने कहा कि हार्डिंग पार्क के पास लोकल ट्रेन के लिए नए टर्मिनल भवन का निर्माण इसी साल से आरम्भ कर दिया जाएगा. इस नए टर्मिनल भवन बनने के बाद चारों दिशाओं से आने-जाने वाली ट्रेनों को यहां रोका जाएगा. उनका यह भी कहना था कि दरभंगा मधुबनी मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार के लिए स्थाई रूप से पैसेंजर ट्रेन परिचालन करने का रास्ता भी साफ हो जाएगा. गाया, आरा किउल, हाजीपुर से लोकल ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा. 75 से अधिक लोकल ट्रेनों का परिचालन इस नए टर्मिनल भवन से किया जाएगा.
इस नए टर्मिनल भवन निर्माण को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है इसीलिए यहां पर 10 से अधिक जनरल टिकट काउंटर खोलने पर भी विचार किया जा रहा है और ऐसे पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है जहां 1000 से अधिक गाड़ियों को लगाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र जंक्शन को भी विकसित कर टर्मिनल बनाया जाएगा और बहुत जल्द यहां वंदे भारत के लिए कोचिंग परिसर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा