अंतिम संस्कार में कोरोना मरीजों को नहीं होगी परेशानी, बिजली से 1500 और लकड़ी से देने होंगे 4900

पटना। पटना नगर निगम ने कोरोना के इस दौर में परिजनों को राहत देते हुए शव के अंतिम संस्कार के लिए रेट तय कर दिए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत भामाशाह फाउंडेशन की ओर से निगम क्षेत्र में शव को मृतक के दरवाजे से शव वाहन से विद्युत शवदाह गृह तक ले जाया जाएगा। वहां नाई, ब्राह्मण, डोम राजा, कफन, पीतांबरी, मध-मखाना, धूप, अगरबत्ती, चुक्का-कपटी और चंदन की लकड़ी की व्यवस्था एजेंसी करेगी। पूरी प्रक्रिया के लिए मृतक के परिजनों को 1500 रुपए देने होंगे। दैनिक भास्कर ने भी इस मामले को गंभीरता से उठाया। अब निगम ने आदेश जारी कर दिया है।

जो लकड़ी पर कराना चाहेंगे, उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है। गंगा घाट पर निर्धारत शवदाह स्थल तक शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था एजेंसी करेगी। इसके अलावा सात मन लकड़ी, दो बंडल झलासी, चंदन की लकड़ी, बेल की लकड़ी, जलाने वाला मजदूर, डोम राजा, नाई, ब्राह्मण, कफन, पीतांबरी, मध-मखाना, धूप, अगरबत्ती और चुक्का-कपटी की व्यवस्था भी एजेंसी करेगी। मृतक के परिजनों को इसके लिए 4900 रुपए देने होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *