अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब, कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम के पार

अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर का पट खुलने से पहले ही कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम के पार पहुंच गया. सावन के अंतिम सोमवार को कतार शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया. भक्तों को जलार्पण करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरा प्रशासन देर रात से ही जुटा रहा.

जिला के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित पूरा जिला प्रशासन रोड पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने में व्यस्त रहा. बाबा बैद्यनाथ के मंदिर परिसर में मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे अपने सभी सहायक प्रभारियों के साथ देर रात से ही मंदिर कर्मचारियों के साथ भीड़ को कंट्रोल करते देखे गये.

बाबा मंदिर परिसर में जलार्पण के बाद भीड़ को निकालने के लिए मंदिर के सभी प्रमुख दरवाजे पर एनडीआरएफ की टीम तैनात थी. सोमवार को शीघ्र दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रही. फलस्वरूप पट खुलने के 3 घंटे बाद ही भीड़ पूरी तरह से नियंत्रण में रहा. भक्तों की कतार बरमसिया चौक तक पहुंच गयी. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, कांवरियों की भीड़ भी कम होती गयी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *