नहीं रहे TV अभिनेता ‘ठाकुर सज्जन सिंह’, अनुपम श्याम का निधन, ‘प्रतिज्ञा’ टीवी शो से हुए थे फेमस

PATNA : फिल्म जगत के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अनुपम सिंह का निधन हो गया है। वे लंबे समय से ​बीमार चल रहे थे। इस खबर के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर पसर गई।

उनकी उम्र 63 साल थी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) और ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने बहुत सी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था. एक्टर के बहुत से अंगों से काम करना बंद कर दिया. इस कारण से उनका निधन हो गया. इससे पहले भी वे अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में थे. एक्टर पिछले साल मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. इलाज के लिए पैसों की जरूरत होने पर बहुत से कलाकारों और सरकार की तरफ से भी उनकी आर्थिक मदद की गई थी.

एक्टर के परिवार ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए इंडस्ट्री के लोगों से वित्तीय मदद करने का अनुरोध किया था. जानकारी के मुताबिक, अनुपम श्याम के परिवार ने आमिर खान और सोनू सूद से भी मदद मांगी थी. एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्टर के परिवार को एक लाख रुपए की मदद दी थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इलाज के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी थी.

अनुपम पिछले साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अनुपम श्याम ओझा की किडनी में संक्रमण के चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. तबियत में थोड़ा सुधार होने पर उन्होंने प्रतिज्ञा सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी की थी. अनुपम को प्रतिज्ञा सीजन 1 में सज्जन सिंह के किरदार में देखा गया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *