आरा के रमेश रंजन पर हमें गर्व है, क/श्मीर के श्री/नगर के बा/रामुल में श/हीद हुआ बिहार का लाल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बारामुल इलाके में बुधवार को पाकिस्तान समर्थित आ/तंकवादियों के साथ हुए मु/ठभेड़ में भोजपुर जिले का सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन श/हीद हो गए। मु/ठभेड़ में दो आ/तंकवादी मा/रे गए और तीसरा घायल है। शहीद रमेश, जगदीशपुर प्रखंड में बभनियांव पंचायत के देवटोला-मठिया गांव के निवासी थे। वे सीआरपीएफ की 73 वीं बटालियन में तैनात थे। उनके पिता राधामोहन सिंह बिहार पुलिस से रिटायर सब-इंस्पेक्टर हैं। बुधवार को आ/तंकी मु/ठभेड़ में रमेश रंजन की श/हादत की सूचना प्रसारित होते ही गांव समेत पूरे इलाके में गमगीन माहौल कायम हो गया।

गांव-जवार से लोग उनके घर पहुंचने लगे। जिस समय रमेश की श/हादत की सूचना परिवार को मिली, उस वक्त गांव में पिता व उनकी माँ सुमित्रा देवी थीं। वह यह खबर पाकर पुत्र के वियोग में त/ड़प-त/ड़प कर रो/ने लगी। शहीद की पत्नी बेबी देवी कोलकाता में थी। शाम तक शहीद जवान की पत्नी बेबी देवी पति की मौ/त से अंजान थी। वह पति के छुट्टी पर घर आने के बाद 22 दिसम्बर को ड्यूटी जाने के बाद अपने पिता विजय राय के पास कोलकाता चली गयी है। रमेश के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना श/हीद के पत्नी को अभी नहीं दी गई है। बताया जाता है कि बुधवार को श्रीनगर के बारामुला के नजदीक हाईवे किनारे आ/तंकियों से मु/ठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गो/लियां चली। इस दौरान सीआरपीएफ जवान रमेश को सि/र में गो/ली लग गयी और वे वीरगति को प्राप्त हो गये।

शहीद जवान स्वतंत्रता संग्राम के महनायक वीर बाकुंड़े बाबू कुंवर सिंह की धरती जगदीशपुर प्रखंड के देव टोला गांव निवासी और रिटायर दारोगा राधामोहन सिंह के पुत्र रमेश रंजन थे। गांव के सपूत की श/हादत की खबर से जहां लोगों में गर्व है, वहीं एक बहादुर बेटे को खोने का ग/म भी है। दोपहर में बेटे की श/हादत की खबर आते ही घर में को/हराम मच गया और महिलाएं बि/लखने लगी। हालांकि श/हीद के पिता ने कहा कि बेटे ने उसका सीना चौड़ा कर दिया।

वहीं इस खबर से गांव में भी ख/लबली मच गयी। जैसे-जैसे सूचना मिलती गयी, वैसे-वैसे लोग श/हीद के दरवाजे पर पहुंचते गये। बताया जा रहा है कि श्रीनगर-बारामुला हाईवे के लावेपोरा नारबल नाके पर बुधवार को सीआरपीएफ की 73 वीं बटालियन द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी करीब साढ़े 11 बजे स्कूटी पर सवार तीन आ/तंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर ह/मला बोल दिया। इसके बाद मु/डभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान जवानों ने तीनों आ/तंकियों को गोली मा/र दी। इसमें दो तो मौके पर ही ढेर हो गये, जबकि एक ने बाद में द/म तो/ड़ दिया। इस बीच आ/तंकियों की गो/ली से भोजपुर का सपूत भी श/हीद हो गया।

रमेश की श/हादत को देश हमेशा याद रखेगा : जम्मू-कश्मीर के परिमपोरा इलाके में आ/तंकियों से मु/ठभेड़ में भोजपुर जिले के गोधना रोड निवासी सीआरपीएफ के वीर जवान रमेश रंजन के श/हीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि वीर जवान की श/हादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी म/र्माहत हैं। शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अं/तिम सं/स्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की श/हादत पर उनके परिजनों को दु/ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *