PVT स्कूलों की मनमानी ख़त्म, फीस बढ़ाने से तीन माह पहले देनी होगी जानकारी

PATNA : निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू होने में अभी सात माह हैं, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू है। स्कूलों को सत्र शुरू होने के तीन माह पहले अभिभावकों को फीस वृद्धि की जानकारी देनी होगी। इसमें प्रवेश शुल्क के साथ मासिक शुल्क भी शामिल होगा। इसकी जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड व मैसेज भेजकर अभिभावकों को देनी होगी।

स्कूल किसी भी मद में फीस वृद्धि सात फीसदी से अधिक नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर निजी विद्यालय शुल्क विनियमन समिति की बैठक नौ सितंबर को होगी। इसकी अध्यक्षता पटना के प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे। समिति में पहली बार अभिभावक भी शामिल किए गए हैं, इनमें गुजरीबाजार के उदित कुमार और मानस पथ पटना सिटी के संजय कुमार शामिल हैं।

वहीं निजी स्कूल के दो प्रतिनिधि के तौर पर पटना सिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर चौधरी और भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार शामिल होंगे।वर्ष 2019 में कितनी फीस बढ़ाई गई है और 2020 में कितनी बढ़ाएंगे, इसकी जानकारी स्कूलों को कक्षावार देनी है। फीस के मद में स्कूलों को मासिक शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, वार्षिक शुल्क, पुनर्नामांकन शुल्क, विकास, परीक्षा शुल्क आदि की जानकारी देनी होगी।

निजी स्कूल की मनमानी पर रोक लगाने के लिए तैयारी की जा रही है। 2020 में फीस वृद्धि की जानकारी सत्र के तीन माह पहले स्कूलों को देनी होगी। -सुरेंद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक

2019 में 30 फीसदी तक बढ़ी थी फीस राज्य सरकार ने निजी स्कूलों के मनमानी फीस पर लगाम लगाने को 2019 में निजी विद्यालय शुल्क विनियमन समिति बनाई थी। इसमें कहा गया था कि सात फीसदी से अधिक फीस वृद्धि नहीं होगी, लेकिन इस नियम को किसी स्कूल ने नहीं माना और 30 फीसदी तक फीस बढ़ा दी थी।

One thought on “PVT स्कूलों की मनमानी ख़त्म, फीस बढ़ाने से तीन माह पहले देनी होगी जानकारी

  • सितम्बर 2, 2019 at 9:51 पूर्वाह्न
    Permalink

    Impossible…. Private school never can be stop take more and more fee’s because. I think goverment do not care on this

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *