मुजफ्फरपुर में सेना बहाली आज से शुरू, फिजिकल निकालने वालों को मेडिकल में मिलेगी थाेड़ी ढील

ब्रिगेडियर ने दलालों से कराया सतर्क, पहले दिन सिपाही फॉर्मा पद के लिए दौड़ेंगे अभ्यर्थी

बुधवार की सुबह से शुरू हाेने वाले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तैयारियों का मंगलवार काे बिहार-झारखंड भर्ती के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर एचएस जग्गी ने जायजा लिया। ब्रिगेडियर ने कहा कि भर्ती के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बाेर्ड से जुड़े 8 जिले के 45 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियाें ने अाॅनलाइन अावेदन करा रखा है। जिसके पास काबिलियत हाेगी, उसे ही सेना में जाने का माैका मिलेगा। दलालों व ठगों के झांसे में न आएं। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार काे बिहार-झारखंड के सिपाही फाॅर्मा के अावेदकाें काे एक साथ दाैड़ का माैका मिलेगा। इसको लेकर मंगलवार की देर रात से ही अभ्यर्थियाें के भर्ती स्थल के पास पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया। ब्रिगेडियर ने कहा कि शारीरिक जांच की प्रक्रिया के बाद मेडिकल व लिखित परीक्षा हाेगी। शारीरिक जांच के बाद मेडिकल में थाेड़ी ढील रहेगी। लेकिन, हाईट, वेट, चेस्ट व अन्य मानक में काेई रियायत नहीं है। मेडिकल जांच में रियायत कितनी रहेगी, यह चिकित्सा काेर के अाॅफिसर हेडक्वार्टर की गाइडलाइन के अनुसार तय करेंगे। चक्कर मैदान में भर्ती की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हाेगी। वीडियाेग्राफी के साथ सीसी कैमरे भी जगह-जगह लगाए गए हैं।

sena bahali muzaffarpur

मुजफ्फरपुर भर्ती बाेर्ड के 50 साल पूरे हाेने पर काटा गया केक : ब्रिगेडियर ने कहा कि मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बाेर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी। तब से कितने हजार अभ्यर्थियों ने यहां से भर्ती हाेकर मातृभूमि की रक्षा की। यह गाैरव की बात है। ब्रिगेडियर जग्गी के साथ मुजफ्फरपुर भर्ती बाेर्ड के निदेशक कर्नल मनमाेहन सिंह मनहास ने केक काट कर जवानाें, अधिकारियाें साथ खुशी का इजहार किया। करगिल युद्ध में ब्रिगेडियर जग्गी ने बटालिक काे दुश्मनाें से कराया था मुक्त | बिहार-झारखंड भर्ती बाेर्ड के उप निदेशक ब्रिगेडियर एचएस जग्गी जवानाें, अधिकारियाें के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। मेजर रहते हुए करगिल की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण याेगदान रहा है। 23 जुलाई 1999 काे दुश्मनाें से लड़ते हुए विस्फाेट में जग्गी बुरी तरह से जख्मी हाेने के बाद तकरीबन 11 माह देश के विभिन्न अस्पतालाें में भर्ती रहे। जग्गी के हाैसले के सामने हादसा हार गया। 20 साल में मेजर से ब्रिगेडियर का सफर तय कर चुके जग्गी कहते हैं कि सेना में जाे काम करेगा, उसे चाेट लगता ही है।

सेना भर्ती का शेड्यूल-
27 नवंबर : सिपाही फाॅर्मा (बिहार-झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी) 28 नवंबर : साेल्जर टेक्निकल (सभी 8 जिलों के अभ्यर्थी) 29 नवंबर : साेल्जर क्लर्क (सभी 8 जिले) 30 नवंबर : साेल्जर जीडी (पश्चिमी चंपारण) 1 दिसंबर : मुजफ्फरपुर (साेल्जर जीडी)
2 दिसंबर : दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी व सकरा प्रखंड के अभ्यर्थी (साेल्जर जीडी) 3 दिसंबर : समस्तीपुर, शिवहर के अलावा पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा व बनकटवा प्रखंड के अावेदक (साेल्जर जीडी पद) 4 दिसंबर : सीतामढ़ी व पूर्वी चंपारण (साेल्जर जीडी) 5 दिसंबर : मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, शिवहर (साेल्जर ट्रेडमैन पद) 6 दिसंबर : पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर (साेल्जर ट्रेडमैन पद) 7 दिसंबर : मधुबनी, दरभंगा व सीतामढ़ी जिले के अभ्यर्थी (साेल्जर ट्रेडमैन पद)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *