अरनब गोस्वामी पर मुंबई में ह’मला, कहा- सोनिया के कहने पर कांग्रेसी गुंडे आए थे, मैं ठीक हूं

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर आज सुबह मुंबई में ह’मला किया गया। दो अज्ञात लोगों ने उस समय उनपर ह’मला किया जब वे स्टूडियो से घर की ओर जा रहे थे। हालांकि अरनब और उनकी पत्नी पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चो’ट नहीं आई है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अरनब पर ह’मले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 341 और 504 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या कहते है अर्नब गोस्वामी : गोस्वामी ने सीधा आरोप सोनिया गांधी पर लगाया है, उन्होंने कहा है कि हमला करने वाले लोग युथ कांग्रेस के गुं/डे है. जो कांग्रेस के हाई कमान के आदेश मुझे मा/रना चाहते है. मुझ पर ह/मला करवाया है. मैं सोनिया गांधी से कह देता हूं कि तुम्हे जो करना है करलो लेकिन मैं सच्चाई की राह पर ही चलुंग मुझे कोई नहीं रोक सकता है

सोनिया गाँधी को लेकर क्या कहा था अर्नब गोस्वामी ने? : अर्नब ने आचार्य प्रमोद कृष्णन से कहा कि अगर किसी पादरी की ह/त्या होती तो आपकी पार्टी और आपकी पार्टी की ‘रोम से आई हुई, इटली वाली’ सोनिया गाँधी बिलकुल चुप नहीं रहतीं.अर्नब ने दावा किया कि मॉ/ब लिं/चिंग पर सोनिया गाँधी आज चुप हैं तो इसका मतलब है कि वो मन ही मन में खुश भी हैं.मॉ/ब लिं/चिंग पर सोनिया गॉंधी की चुप्पी को लेकर अर्नब ने कहा:

“सोनिया गाँधी तो खुश हैं. वो इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि देखो, जहाँ पर मैंने सरकार बनाई है, वहाँ पर हिन्दू संतों को म/रवा रही हूँ. वहाँ से उन्हें वाहवाही मिलेगी. लोग कहेंगे कि वाह, सोनिया गाँधी ने अच्छा किया. इनलोगों को शर्म आनी चाहिए. क्या उन्हें लगता है कि हि/न्दू चुप रहेंगे? आज प्रमोद कृष्णन को बता दिया जाना चाहिए कि क्या हिन्दू चुप रहेंगे? पूरा भारत भी यही पूछ रहा है. बोलने का समय आ गया है.”

बता दें कि अर्नब गोस्वामी ने हाल ही में एक लाइव शो के दौरान ही एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से त्यागपत्र दे दिया था. अर्नब ने अपने इस्तीफे के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के गिरते हुए मूल्यों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने व्यक्तिगत पूर्वग्रहों के लिए नैतिकता से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे वक्त से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं. लेकिन अब यह मात्र कुछ लोगों का समूह है, जिनमें फेक खबरों को फेक कहने का दम नहीं है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *