अरुण जेटली की हालत गंभीर, मिलने पहुंचे PM मोदी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत एक बार फिर नाजुक बनी हुई है। एम्स में पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार उन्हें देखने पहुंच रहे हैं। अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली को देखने एम्स गए थे और अब उनके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स अस्पताल पहुंचे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रात आठ बजे अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स जाएंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली के परिजनों से हाल-चाल लिया। अरुण जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा है इलाज के साथ ही उनके लिए दुआओं का दौर भी जारी है। शनिवार को अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया।

बीजेपी के नेता के साथ -साथ विपक्षी पार्टियों के नेता भी जेटली का हाल -चाल जानने पहुंच रहे हैं। अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, योगी आदित्यनाथ और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता सहित मायावती उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंच चुकी हैं।

किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। किडनी के साथ-साथ जेटली कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *